रक्षाबंधन पर्व के बाद अब शहर में वृक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत मानिकपुरा में 11 सौ पौधे लगाए जाएंगे। मंगलवार को इस विषय को लेकर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ योगरंजन ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को 3 बजे वृक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें मानिकपुरा में कृषि विज्ञान केंद्र की जमीन पर 11 सौ पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षाबंधन कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और हर वर्ग के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नीम के 10-11 फीट लंबाई वाले 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण के बाद उनकी सुरक्षा का संकल्प लेकर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि केंद्र की भूमि पर बाउंड्री वॉल व पानी की सुविधा है। जिससे प्लांटेशन के बाद पौधों की पूरी देख-रेख हो सकेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि नीम के पेड़ बिना किसी रोग व्याधि के अधिक वर्षों तक जीवित रह सकते हैं। हम सब अपनी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा उपहार दे पाएंगे। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. योगरंजन, अमित नुना, डॉ. बीके राय, अश्वनी चढ़ार, आरके त्रिपाठी, आरके अरजरिया, मनीष श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, आदित्य योगी सहित समाजसेवी मौजूद रहे।