खिलचीपुर में निकली सावन की आखिरी सवारी:फूलों से सजी पालकी में विराजमान होकर निकले बाबा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Uncategorized

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सावन के आखिरी सोमवार की रात को उज्जैन की तर्ज पर बाबा महांकाल की सवारी निकाली गई। इस दौरान पूरा नगर ढोल मंजीरों की गूंज से गूंज उठा, इमली स्टैंड के पंचमुखी शिव मंदिर से निकाली गई। पालकी में बाबा महाकाल सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। यह सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फिर इमली स्टैंड स्थित शिव मंदिर पहुंची। इस दौरान लोगों इसका जगह – जगह पुष्प वर्षा कर बाबा की पालकी का स्वागत किया । दरअसल, खिलचीपुर की महाकाल सेवा समिति के द्वारा देश प्रेमी गली में स्थित पंचमुखी शिव मंदिर से बाबा महाकाल फूलों से सजी पालकी में विराजमान हुए । जिसके बाद शिव भक्त डमरू और झांझ मंजीरे बजाते हुए। बाबा को नगर भ्रमण करवाने के लिए बाबा की सवारी लेकर निकले। इस दौरान जगह-जगह बाबा की सवारी की एक झलक पाने के लिए लोग इंतजार कर रहे थे । बाबा महाकाल की सवारी इमली स्टैंड बस स्टैंड होते हुए झालावाड़ नाका और फिर तोप खाना गेट से होते हुए मेन मार्केट से निकली, जो पटवा बाजार होते हुए रात 10 बजे फिर इमली स्टैंड पहुंची। इस दौरान लोगों ने बाबा के दर्शन कर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।