केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के महेंद्र सागर तालाब पहुंचकर घाटों की साफ सफाई की। इस दौरान मंत्री ने झाड़ू लगाकर जल स्रोतों को साफ स्वच्छ रखने की अपील की। दरअसल, बारिश के मौसम में महेंद्र सागर तालाब के घाटों पर बड़ी संख्या में गंदगी जमा हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तालाब पर पहुंचे। उन्होंने तालाब के महादेव घाट, पितृ दर्पण घाट से बड़ी मात्रा में कचरा निकाला। इसके बाद तालाब की सीढ़ियों में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता में टीकमगढ़ को नंबर वन लाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होंगे। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार देश में स्वच्छता के मामले में नंबर 1 पर चल रहा है। इंदौर के लोगों ने अपने दैनिक क्रिया कलापों में स्वच्छता को शामिल किया है। इसी तरह शहर के लोगों को अपने घर और आसपास के इलाके में साफ सफाई रखने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। सबके सामूहिक प्रयास से निश्चित तौर पर स्वच्छता के मामले में टीकमगढ़ की रैंकिंग बेहतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा। इनकी रही उपस्थिति भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष प्रमोद पटसारिया, सांसद प्रतिनिधि, अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी, रूपेश तिवारी, अंशुल व्यास, इंद्र विक्रम सिंह, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, सुधीर जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे।