कुश्ती प्रतियोगिता में रहटगांव को पहला, अचलपुर को दूसरा इनाम:बारिश के चलते स्पर्धा रोकना पड़ा

Uncategorized

भुजरिया पर पिछले 146 साल से हो रहा कुश्ती का मुकाबला आज (मंगलवार) फिर सदर बैल बाजार में देखने को मिला। हालांकि बारिश की वजह से पहलवानों के दांव पेंच में खासा खलल पड़ा। आज यहां हुई कुश्ती स्पर्धा में रहटगांव के अखाड़े को पहला जबकि अचलपुर को दूसरा और छिंदवाड़ा के अखाड़े को तीसरा पुरस्कार दिया गया। अखाड़ों के अधिक संख्या में जीते पहलवानों के आधार पर यह इनाम दिए गए। शुरुआत में छोटे पहलवानों ने इस स्पर्धा में अपने दांव पेंच दिखाए। इसके बाद बड़े पहलवानों की कुश्ती शुरू हुई। स्पर्धा के दौरान कई मुकाबले रोचक हुए, जिसका दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। बारिश से बीच में स्पर्धा रोकना पड़ा। जीते पहलवान के आधार पर रहटगांव को पहला, अचलपुर को दूसरा और छिंदवाड़ा को तीसरा इनाम दिया गया है। बजरंग व्यायाम शाला के सचिव विनय डोंगरे ने बताया कि कुश्ती स्पर्धा में अचलपुर, परतवाडा, इटारसी भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा ,जबलपुर, बुरहानपुर, अकोला, बालघाट, सिवनी, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, इटारसी और बैतूल के पहलवान शामिल हुए। स्पर्धा के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, इस वजह से कुश्ती स्पर्धा को बीच में ही रोकना पड़ा। बारिश के चलते आयोजन समिति ने अधिक संख्या में जीते पहलवानों के आधार पर प्रथम द्वितीय और तृतीय इनाम नाम वितरित किए। जबकि हर बार वजन के हिसाब से प्रथम द्वितीय तृतीय और स्थान के लिए कुश्ती कराई जाती रही है। वजन वर्ग में जो भी जीतता है, उसे प्रथम इनाम, द्वितीय और तृतीय नाम दिया जाता है, लेकिन बारिश की वजह से बीच में कुश्ती स्पर्धा बंद करनी पड़ी और इस वजह से प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए उन अखाड़ों को इनाम दिया गया। जिनके ज्यादा पहलवान स्पर्धा में जीते हैं। जबलपुर के अक्षय को प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। डोंगरे ने बताया रहटगांव को पहला, अचलपुर को दूसरा और छिंदवाड़ को तीसरा इनाम दिया गया है। कुश्ती का आकर्षण रही बालिका पहलवान
इस स्पर्धा में बालिका पहलवान वंशिका अहिरवार सदर ने भी कुश्ती स्पर्धा में भाग लिया। वंशिका ने बालिका पहलवान नहीं मिलने से बालक लक्ष्य भारद्वाज सदर थाना से कुश्ती लड़ी। बालिका ने कुश्ती में उसे हरा दिया। बालक को हराने पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने वंशिका को नगद एक हजार रुपए इनाम दिए।