रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो रिक्शा खड़े किए जाने को लेकर स्थान निर्धारित किया गया है, बावजूद इसके ऑटो चालक स्टेशन गेट के बाहर ऑटो खड़ा कर रहे हैं। स्टेशन गेट के बाहर ऑटो रिक्शा खड़ा किए जाने से यात्रियों को स्टेशन से आने और जाने दोनों में ही परेशानी होती है। स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग क्षेत्र में आरपीएफ कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। यही वजह है कि ऑटो चालक मनमानी तरीके से रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर ऑटो रिक्शा खड़ा कर देते हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर सबसे अधिक परेशानी सुबह और शाम के समय होती है। इस समय यात्री ट्रेनों का दबाव अधिक रहता है। प्लेटफार्म में यात्री ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन के बाहर आते हैं तो वहां पर ऑटो रिक्शा चालक जाम लगाए खड़े रहते हैं। ऑटो रिक्शा के कारण यात्रियों को निकलने में परेशानी होती है। इसके अलावा शाम के समय भी इसी तरह की परेशानी होती है। सवारियों की लालच में ऑटो रिक्शा चालक स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास ही ऑटो रिक्शा खड़ा कर देते हैं। स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने बताया कि ऑटो चालकों को स्टेशन के बाहर निर्धारित किए गए स्थान में ऑटो रिक्शा खड़ा करने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई कराई जाएगी।