उपसंचालक ने जंगल और कैंपों का किया निरीक्षण:जंगल गश्त कर वन्य प्राणियों के मूवमेंट की निगरानी के दिए निर्देश

Uncategorized

उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बारिश के मौसम के साथ त्योहार को लेकर कर्मचारियों को सतर्क रहने के साथ-साथ वन्य प्राणियों की मूवमेंट की निगरानी के उप संचालक ने निर्देश दिए हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा जंगल गश्त के साथ औचक निरीक्षण में जंगल में बने कैंपों में पहुंचे। कैंपों में पदस्थ कर्मचारियों को त्योहार को लेकर कैंप ना छोड़ने के निर्देश दिए हैं। कर्मचारियों को कैंप में बने रहने के साथ-साथ वन क्षेत्र में सघन गश्त,वन्य प्राणियों के मूवमेंट पर निगरानी रखने के साथ बिजली लाइनों के आसपास विशेष गश्त करने के निर्देश दिए हैं। त्योहार में कर्मचारियों की कैंप में अनुपस्थिति को लेकर शिकारी और असामाजिक तत्व वन और वन्य प्राणियों को नुकसान न पहुंचा सके। इसको लेकर भी उप संचालक पीके वर्मा लगातार वन क्षेत्र में गश्त कर कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। उप संचालक पीके वर्मा ने मंगलवार को बताया कि कैंपों में पदस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कैंप को ना छोड़े जंगल और बिजली लाइनों के आसपास गश्त करें। वन्य प्राणियों की मूवमेंट पर निगरानी रखे। मैं स्वयं भी जंगल में गश्त कर कर रहा हूं।