इंदौर DAVV कराएगा ऑनलाइन कॉपी चैकिंग:टीचर के चेहरे से ही होगा लॉग-इन, कॉपी चैकिंग की ऐसी होगी पूरी प्रोसेस

Uncategorized

इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन मूल्यांकन की तैयारी कर ली है। यूनिवर्सिटी ने एग्जाम कॉपी चैकिंग की पारंपरिक व्यवस्था को तकनीकी की मदद से बदलने का कदम उठाया है। इसके तहत स्टूडेंट्स की कॉपी स्कैन कर टीचर्स को कम्प्यूटर पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। टीचर कॉपी चेक कर यहीं पर नंबर भी दे देंगे। जानिए क्या है पूरी प्रोसेस और इससे क्या फायदा होगा। चैकिंग सिस्टम को लेकर प्रेजेंटेशन देखा ऑनलाइन कॉपी चैकिंग सिस्टम के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के द्वारा टीसीएस से सहयोग लिया जा रहा है। दोनों के बीच बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। कंपनी चैकिंग सिस्टम को लेकर प्रेजेंटेशन दे चुकी है। जिसे कुल गुरु डॉ.रेणु जैन सहित यूनिवर्सिटी के अन्य आला अधिकारियों ने देखा है। कंपनी इसके लिए एक सॉफ्टवेयर बनाएगी, जो एमपी ऑनलाइन के साथ काम करेगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ कोर्स सिलेक्ट ऑनलाइन कॉपी चैकिंग सिस्टम को लेकर यूनिवर्सिटी स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रही है। शुरुआत में कुछ कोर्स की कॉपी ऑनलाइन चेक करवाने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी बीबीए, बीसीए, एमबीए जैसे कोर्स को शामिल किया है। इन कोर्स में सक्सेस मिलने पर अन्य कोर्स की कॉपी चैकिंग भी ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ दी जाएगी। सिस्टम के बारे में यूनिवर्सिटी के अधिकारी और कर्मचारियों को सॉफ्टवेयर के बारे में बाकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी। परीक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा हो चुका है। उन्हें शुरुआती जानकारी दे दी गई है। डीएविवि के दायरे में अब भी 225 से ज्यादा कॉलेज खरगोन में नई यूनिवर्सिटी बनने के बाद डीएविवि के दायरे में अब सवा दो सौ से ज्यादा कॉलेज हैं, जबकि सवा दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट हैं। नई यूनिवर्सिटी बनने से खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर और आलीराजपुर जिलों के कॉलेज डीएविवि के दायरे से बाहर हो गए हैं। 1 जुलाई से एकेडमिक बदलाव लागू हो चुका है।