मंगलवार को स्थानीय विधायक हरी बाबू राय छोटे ओवर ब्रिज पर अपने अन्य साथियों के साथ इंची टेप लेकर पहुंचे और सड़क के दोनों और क्षतिग्रस्त हुई सड़क में हुए गड्ढों को इंची टेप से नापा। विधायक ने बताया कि गड्ढों की गहराई लगभग 9 इंच से भी अधिक है। जिससे इन गड्ढों के कारण कई बार हादसे भी हो जाते हैं। विधायक ने बताया कि सड़कों में गड्ढों को लेकर मेरे पास कई लोगों की शिकायत आ चुकी है। इसके बाद मैंने मौके पर जाकर गड्डों को देखा। अगर इन गड्ढों को संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द ठीक नहीं कराया जाता, तो मैं खुद इन गड्ढों के पास जाकर धरने पर बैठूंगा। शहर में कई जगह गड्ढे हो रहे हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारी इस और ध्यान नहीं देते। इसी कारण से आए दिन हादसे भी होते हैं जिससे लोग घायल हो जाते हैं। शहर में जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशान होना पड़ता है। शहर की कई सड़कों में तो इतने बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे वाहन गड्ढों में गिर जाते हैं और लोग घायल हो जाते हैं। लेकिन इस ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं है, इसी तरह शहर के छोटे ओवर ब्रिज के दोनों और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे वहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है शहर में सड़कों पर गड्ढे होने के कारण उनमें पानी भर जाता है। वाहन चालकों को पता न चलने के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। लेकिन शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जाता।