आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ:परिवार से अलग समग्र आई के चलते हुआ कैंसिल, परेशान हो रहा दिल का मरीज

Uncategorized

सीहोर जिले के ग्राम नयापुरा में रहने वाले एक युवक के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद वो इसका लाभ नहीं कर पा रहा। युवक ने ऑपरेशन के खर्च के लिए हॉस्पिटल में कार्ड अप्लाय किया तो वो रिजेक्ट हो गया। ऐसे में युवक आयुष्मान योजना के अंतर्गत ऑपरेशन नहीं करवा पा रहा। डॉक्टर का कहना है कि जो आयुष्मान कार्ड है। वह कैंसिल हो गया है , इसलिए आयुष्मान कार्ड के आधार पर इलाज नहीं कर सकते हैं। इधर ऑपरेशन मे पांच का खर्चा बताया जा रहा है । ऐसे में यह गरीब मजदूर अपना इलाज कैसे कराए, यह उस मरीज के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र में नयापुरा गांव आता है। जहां रहने वाले 28 वर्षीय कुलदीप को कुछ दिनों पहले इलाज के दौरान ज्ञात हुआ है कि उसके दिल में छेद है। इस पर वो अपना आयुष्मान कार्ड लेकर जब भोपाल के अस्पताल पहुंचा, वहां नियम अनुसार प्रोसेस किया पर उसका आयुष्मान कार्ड को कैंसिल हो गया और डॉक्टर ने इस योजना में इलाज के लिए इनकार कर दिया। कुलदीप का कहना है कि 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की बात उसे बताई गई थी तब उसने आयुष्मान कार्ड बनवाया था। उसे पता नहीं था कि आने वाले दिनों में उसे कार्ड की जरूरत पड़ेगी, लेकिन जब उसे आयुष्मान कार्ड की जरूरत पड़ी तो कार्ड उसके लिए लाभदायक साबित नहीं हो पा रहा है। उसके ऑपरेशन में भी 5 लाख तक का खर्च है और वो मजदूरी करता है ऐसे में वो पूरा ऑपरेशन खुद के पैसों से करवाने में समर्थ नहीं है। इसलिए नहीं मिल रहा लाभ जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि इन्होंने अपना नाम अपने पिता के समग्र से अलग करवाकर नया समग्र आईडी बनवा लिया है इसलिए इनका आयुष्मान कार्ड काम नहीं कर रहा है। राशन पर्ची भी इन्होंने पिछले महीने की बनवाई है। 90 दिन के बाद इनका कार्ड बन सकता है। इनके आवश्यक डॉक्यूमेंट भोपाल ओआईसी को भेज दिए हैं। उनका कहना है अति आवश्यक है तो कोशिश करके जल्दी बनवा देंगे पर जरूरी है कि इन्होंने कम से कम एक या दो बार राशन कार्ड से राशन लिया हो। कैसे और कहां बनवाए आयुष्मान कार्ड पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं। कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं। योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं। आयुष्मान योजना के हितग्राही परिवारों की पात्रता सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर) संबल योजना में शामिल परिवारराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवारइसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।