मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने रक्षा बंधन का पावन पर्व आदिवासी बस्तियों में पहुंच कर लाडली बहनों के बीच मनाया। इस दौरान उन्होंने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों का भ्रमण करते हुए लाडली बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाएं। महिला शक्तियों को करेंगे मजबूत विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के भाजपा मंडल देवतालाब अंतर्गत ग्राम नौढ़िया नंबर एक में स्थित आदिवासी बस्ती जहां जल भराव की स्थिति में आदिवासियों की मदद करने के लिए बरसते पानी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालब्ध विधायक गिरीश गौतम पहुंचे थे। वहीं रक्षाबंधन के त्योहार को मनाने के लिए पहुंचे और आदिवासी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाए। इसी तरह देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के नईगढ़ी मंडल के ग्राम बन्नई पहुंच कर आदिवासी बस्ती में लाडली बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाते हुए रक्षा बंधन का उपहार दिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने कहा कि सरकार ने इस बात का संकल्प लिया है कि महिला शक्ति को मजबूत करेंगे, और लाडली बहनों को कहीं भी समस्याओं से घिरा हुआ नहीं रहने दिया जाएगा। लाडली बहने आर्थिक रूप से होगी सशक्त गिरीश गौतम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से संचालित की गई लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि हमारे वर्तमान यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा भी निरंतर जारी है। इतना ही नहीं हमारे मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन के अवसर पर ढाई सौ रुपए प्रत्येक लाडली बहनों को अतिरिक्त प्रदान करके रक्षाबंधन का उपहार दिया है। आने वाले समय में इस योजना के अंतर्गत लाडली बहनों की इस राशि को बढ़ाए जाने का भी सरकार प्रयास करेगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि प्रदेश की सरकार व केंद्र की सरकार की ओर से लाडली बहनों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लाडली बहनों को बनाया जाएगा लखपती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लखपति दीदी योजना चालू करने की कार्य योजना बना रहे हैं और शीघ्र यह योजना आम जनता के बीच में होगी। जिसमें लाडली बहने लखपति बनेगी और अपने घर परिवार और समाज को संवारने के लिए अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल और बेहतर बनाने के लिए स्वयं सक्षम बनेगी। देवतालाब विधानसभा को प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंचाने के लिए संकल्पित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि रक्षा बंधन के अवसर पर मैं लाडली बहनों के बीच में आकर उनसे रक्षा सूत्र बंधवा कर अभिभूत हूं और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों में ले जाने के लिए हमारे इन बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है और उनके योगदान को बेकार नहीं होने दिया जाएगा। देवतालाब मध्य प्रदेश के पहले पायदान पर विकास के क्षेत्र में नजर आएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह चंदेल, भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह अतरैला, हीरालाल पटेल, जिला मंत्री विनोद कोल, देवतालाब मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, राजेश सोंधिया, रमेश कोल, राम प्रताप पटेल, विनोद पटेल, नारायण पांडे, शेषमणि मिश्रा, पंचम राम पांडे, संतोष तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय जन अनुपस्थित रहे।