मध्यप्रदेश में अब तक 28.7 इंच पानी गिर चुका है। यह सीजन का 76% है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। मंडला-सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 41 इंच के पार है। मंगलवार को अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर में तेज बारिश होने का अलर्ट है। बुधवार से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया, ‘लो प्रेशर एरिया अभी भी एक्टिव है। यह सिस्टम अगले 2 से 3 दिन में आगे बढ़ेगा। इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी भी बनी रहेगी।’ उज्जैन, नर्मदापुरम-नरसिंहपुर में पारा 34 डिग्री के पार प्रदेश में सोमवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। उज्जैन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर में दिन का टेम्प्रेचर 34 डिग्री के पार रहा। वहीं, नर्मदापुरम, शिवपुरी, मंडला, रीवा, सतना और सिवनी में बारिश भी हुई। सिवनी में पौन इंच पानी गिर गया। दिन के तापमान की बात करें तो भोपाल में 33.3 डिग्री, गुना में 33.1 डिग्री, नर्मदापुरम में 34 डिग्री, खंडवा में 33.1 डिग्री, रायसेन में 33.4 डिग्री, रतलाम में 33.6 डिग्री, उज्जैन में 34 डिग्री, खजुराहो में 33.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 34 डिग्री, रीवा में 33.4 डिग्री, सागर में 33.8 डिग्री, सीधी में 33 डिग्री पारा रहा। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे प्रदेश में मानसून 21 जून को एंटर हुआ था। अगले 7 दिन में पूरे प्रदेश में मानसून ने आमद दे दी थी। जून में कोटे से कम बारिश हुई, लेकिन जुलाई में अच्छा बरसा। अगस्त के पहले सप्ताह में भी तेज बारिश हुई। इससे प्रदेश में सीजन का 76% प्रतिशत पानी गिर गया। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला में सबसे ज्यादा 42 इंच और सिवनी में 41 इंच बारिश हो चुकी है। भोपाल और नर्मदापुरम संभाग भी बेहतर स्थिति में है। भोपाल में 33 इंच पानी गिर चुका है, जो सीजन का 90% तक है। प्रदेश के 20 जिलों में 30 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के मामले में श्योपुर जिला भी आगे हैं। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में कम बारिश हुई है। इन शहरों में इतनी बारिश हुई… डैमों में पानी की आमद जारी प्रदेश में पिछले 3 दिन से तेज बारिश का दौर थमा है, लेकिन सोमवार को भी डैम-तालाबों में पानी की आमद जारी रही। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा समेत अन्य डैम में पानी बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार- आने वाले दिनों में तेज बारिश होगी। इससे पानी बढ़ेगा और एक बार फिर डैम के गेट खुलेंगे। बता दें कि इस बार तेज बारिश ही वजह से जुलाई में ही प्रदेश के कई बड़े डैम के गेट खुल गए थे। अगस्त में ज्यादातर डैम छलक उठे थे। अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…