देवास से लक्ष्मीपुरा के निवासी रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने बताया कि धर्म स्थल के पास समिति द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण रोड पर किया गया है और गार्डर लगा दी गई है जिससे आवागमन में काफी समस्या आ रही है। मात्र 4 फीट का ही रोड रह गया है ऐसे में भविष्य में काफी समस्या आएगी। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। शासकीय रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाया जाए जनसुनवाई में ग्राम दुदवास तहसील खातेगांव के ग्रामीणजनों ने शासकीय रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। आवेदक संतोष बामनिया निवासी ग्राम सन्नौड़ तहसील देवास ने घर के सामने अन्य व्यक्ति द्वारा निर्माण सामग्री डालकर मार्ग अवरूद्ध किया, उसे हटवाने और नाली के पानी के बहाव के फिर प्रारंभ करवाने के संबंध में आवेदन दिया। सुरेश पिता जगन्नाथ मालवीय निवासी देवास ने बिजली के बिल को कम कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।