22 घंटे बाद युवक के शव का रेस्क्यू:SDERF की टीम ने बाहर निकाला; मूर्ति विसर्जन के दौरान फिसल कर गिरा था नदी में

Uncategorized

सतना नदी के पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। उसका शव 22 घंटे बाद एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सतना शहर के बजरहा टोला निवासी बाबूलाल रैकवार पिता स्व नर्मदा प्रसाद रैकवार (49) की सतना नदी के पानी मे डूबने से मौत हो गई। उसका शव एसडीईआरएफ की टीम ने लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन कर 22 घंटे बाद सतना नदी से बाहर निकाला। बताया जाता है कि बाबूलाल रविवार की शाम अपने घर मे हुई शिव पूजा के बाद प्रतिमा एवं निर्माल्य विसर्जन करने गया था। रपटे के ऊपर खड़े होकर विसर्जन करते वक्त वह फिसल कर नदी में गिर पड़ा और पानी मे डूब गया। वहां मौजूद रहे लोगों ने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी। TI शंखधर द्विवेदी ने SDERF की टीम को बुलाया। टीम ने कल ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू हुआ। शाम करीब साढ़े 4 बजे उसका शव 22 घंटे बाद नदी से निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।