14 साल की बेटी ने मांगी मदद,पुलिसकर्मी बना देवदूत:पिता को सड़क पर आया हार्ट अटैक,हेंड कास्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान

Uncategorized

इंदौर महू रोड पर सोमवार शाम एक व्यक्ति को चलती एक्टिवा पर अटैक आ गया। उसकी बेटी लोगों से मदद मांगने लगी। तभी वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर उसे जीवन दान दिया। मामला इंदौर किशनगंज के बीच का है। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे जगदीश निवासी पीथमपुर अपनी 14 साल की बेटी के साथ एक्टिवा से जा रहा था। तभी उन्हें घबराहट होने लगी। उसने जैसे-तैसे एक्टिवा साइड में रोकी। इसके बाद गाड़ी पर बैठ गया। बेटी उसे संभालने के लिए गाड़ी से उतरी। पिता को पसीने में लथपथ देख वह भी घबराने लगी। वह रोते हुए लोगो से मदद मांगने लगी। कुछ लोग मदद के लिए रुके, लेकिन भीड़ लगाकर खड़े हो गए। इसी बीच किशनगंज थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी वहां से बाइक से निकले। भीड़ देखकर रुके और बच्ची से पूछा तो उसने पिता की तरफ इशारा किया। जगदीश तब तक जमीन पर गिर गए थे। राघवेंद्र ने तुरंत मामला समझकर उन्हें सीपीआर दी। कुछ ही सेकेंड में जगदीश की सांसें ठीक से चलने लगी। बेहोशी की हालत से वह बाहर आए। उन्होंने राघवेंद्र रघुवंशी को धन्यवाद किया। इसके बाद बेटी के साथ मौके से चले गए। उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि देवता बनकर आपने मेरी जान बचाई है। इस एहसान को नहीं भूल पाऊंगा। सड़क से गुजर रहे कुछ लोगो ने इस दौरान उनका वीडियो बना लिया।