शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के खुटेला गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक पुलिया से टकरा गया। पुलिया से ट्रक की टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक का हेल्पर शीशे को तोड़कर कर पुलिया ने नीचे खाई में गिर गया। वहीं ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस कर रह गया। जिसे निकालने में सुरवाया थाना पुलिस को तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रक झांसी की ओर जा रहा था। जब वह सुरवाया थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहा था। तभी खुटेला गांव के पास फोरलेन हाईवे की पुलिया से टकरा गया। मौके से गुजर रहे दीपक विकट ने बताया कि उन्होंने पुलिस की सूचना दी। सूचना के बाद तत्काल सुरवाया थाना पुलिस भी आ गई थी। बता दें कि घटना स्थल पर पहुंचे सुरवाया थाना प्रभारी रामेंदर सिंह चौहान पुलिया के नीचे गिरे ट्रक के हेल्पर को तत्काल बाहर निकाल लिया था। इसके बाद केबिंन में फसे ड्राइवर को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए थे। पहले मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया था। जब एक घंटे तक सफलता नहीं मिली बाद में जेसीबी और हाइड्रा को बुलाया गया था। इसके बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। सुरवाया थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ट्रक में सीमेंट भरा था। ट्रक झांसी की ओर जा रहा था। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को बाहर निकाला था। इस घटना में तालबेहट का रहने वाला ड्राइवर मनोज कुमार और हैल्पर भागचंद्र गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।