सावन के अंतिम सोमवार को भक्ति का सैलाब:वनखंडेश्वर, कुंडेश्वर समेत सभी शिवालयों पर श्रद्धा के साथ भगवान शिव का हुआ अभिषेक

Uncategorized

भिंड शहर में सावन के अंतिम सोमवार को वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुयों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह 4:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव की सावन के अंतिम सोमवार को पूजा-अर्चना अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस तरह पूजा-अर्चना का सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा। सावन के अंतिम सोमवार को भिंड शहर में श्रद्धा आस्था का सैलाब देखने को मिला कि बड़ी तादाद में श्रद्धालु मंदिरों पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। शिवालय बम-बम.. भोले हर हर बम…। ओम नमः शिवाय जैसे शब्दों से गुजरते सुनाई दिए घंटे की संख्या से मंदिर आसपास के क्षेत्र में आस्था की सारिता बहती दिखी। उमस और गर्मी के बीच श्रद्धालु घंटा कतार में खड़े रहे बूढ़े, बच्चे, जवान व महिला हर वर्ग के श्रद्धालु कतर में खड़े होकर भगवान शिव के दर्शन पाने के लिए ललायित नजर आए। ऐसा नजारा वनखंडेश्वर महादेव के अलावा महाकालेश्वर, पिपल्लेश्वर, अर्धनारेश्वर, कुंडेश्वर, अर्जेटेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों पर लोग शिव आराधना में लीन नजर आए। शिवालयों पर चला हवन-पूजन भिंड शहर के शिवालयों पर सोमवार के अंतिम दिन हवन पूजन का सिलसिला चला। कुंडेश्वर महादेव मंदिर पर बढ़ी तादाद में श्रद्धालु एकत्रित हुए और उन्होंने सावन के अंतिम दिवस हवन.पूजन कर ओम नमः शिवाय के मंत्र का जाप करते हुए उच्चारण किया। इस मौके पर बड़ी तादात में श्रद्धालु पर मौजूद रहे।