सायबर सेल ने ढूंढ़े 85.91 लाख कीमत के 404 मोबाइल:भाई का दिलाया मोबाइल मिला बहन बोली-रक्षाबंधन का गिफ्ट

Uncategorized

रक्षाबंधन से एक दिन पहले ग्वालियर पुलिस की मुहिम लोगों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आई। सायबर सेल ने 2 महीने की मशक्कत के बाद 85.91 लाख कीमत के खोए 404 मोबाइल ढूंढ निकाले। रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में एसपी धर्मवीर सिंह और एएसपी क्राइम शियाज केएम ने लोगों को उनके खोए मोबाइल लौटाए तो उनके आंसू छलक पड़े। इसमें कई ऐसे मोबाइल थे, जो बहनों को उनके भाइयों ने दिलवाए थे। सिंधिया ने X पर लिखा पुलिस द्वारा दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल की मदद से खोए मोबाइल वापस दिलाने पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि 5 माह में पोर्टल से 900 मोबाइल वापस दिलाए गए हैं। मोबाइल-पर्स दोनों मिले अनीता शिवहरे ने बताया कि 26 जून को उनका मोबाइल और पर्स भागवत कथा सुनने के लिए जाते समय रास्ते में गिर गया था। पर्स में सवा सौ रुपए थे। पति कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। नया मोबाइल लेना मुश्किल था। खोया मोबाइल मिलने से त्योहार पर हमारी खुशियां लौट आईं हैं। डेढ़ साल बाद मिला खोया मोबाइल, छोड़ दी थी उम्मीद चित्रांशी कुशवाह ने बताया कि भाई विवेक ने मुझे वर्ष 2022 स्मार्टफोन दिलाया था। कुछ ही दिन बाद मोबाइल गिर गया। इसके बाद सायबर सेल में शिकायत की। डेढ़ साल बाद मेरा मोबाइल मिलने पर काफी खुश हूं। रक्षाबंधन से पहले ही मुझे उपहार मिल गया है। बहन ने दिलाया था मोबाइल छात्रा अंजू वर्मा ने बताया कि कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बहन ने मोबाइल दिलाया था। 21 नवंबर 2023 को बड़ागांव में पेपर देने गई थी तब मोबाइल गिर गया था। उस समय काफी ढूंढा, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। सायबर सेल में शिकायत करने के बाद मैं डबरा स्थित घर चली गई। मोबाइल खोने से पढ़ाई भी प्रभावित हुई। खोया मोबाइल मिलने से काफी खुश हूं।