श्री लवकुश जन्म महोत्सव मनाया:13 झाकियों के साथ निकली शोभायात्रा, 15 स्टॉल पर हुई सेवा

Uncategorized

खरगोन में सोमवार को क्षत्रिय कुशवाहा समाज ने जिलास्तरीय श्रीलव कुश जन्म महोत्सव मनाया गया। कुंदा किनारे स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्रीराम व लव कुश के जीवन प्रसंग पर आधारित 13 झाकियां झाकियां शामिल हुई। शहर में 15 से ज्यादा स्थानों पर स्वल्पाहार व जलपान की समाज प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों व्यवस्था की। इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश पार्षद मनावर, मंशाराम पटेल, बंसीलाल कुशवाह, संजय कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह, राजू पटेल, आशीष सोलंकी, अभिषेक चौधरी, सावन पटेल, सावन जिराती, पवन धामंडे , सीताराम जीराती, अजय बिठारे, सतनाम कुशवाह सहित अन्य प्रतिनिधि थे। 30 से ज्यादा गांव के समाजजन शामिल जिले के 30 से ज्यादा गांव के समाजजन शामिल हुए। शोभायात्रा की अगवानी में जगह जगह फूल बरसाए गए। ग्राम इकाइयों के समाजजन ने अनाज मंडी में भोजन की व्यवस्था की गई। प्रभाग अध्यक्ष संतोष बाबा व युवा अध्यक्ष रुपेश कुशवाह ने बताया कुशवाह क्षत्रिय समाज संगठन प्रभाग खरगोन व युवा संगठन प्रभाग खरगोन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजन हुआ।