खरगोन मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर गायत्री गोशाला वृक्षतीर्थ मेहरजा श्रावणी उपाकर्म हुआ। यहां ऋषि परम्परा के अनुरूप विधिविधान से आयोजन हुआ। इस दौरान हेमाद्रि संकल्प, दशविधि स्नान, ऋषिपूजन, तर्पण, यज्ञोपवीत पूजन, धारण परिवर्तन गायत्री यज्ञ के साथ हुआ। 500 से ज्यादा परिजन ने ऋषि परंपरा का संकल्प लेकर जनेऊ धारण किया। पूजन कर्मकांड परिव्राजक सौरभ मोरे ने संपन्न कराया। देव पूजन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी लक्ष्मण पटेल ने किया। इस दौरान ट्रस्टी योगेश पाटीदार, हीरालाल सोनी, मुकेश पाटीदार, संजय विष्णोले, श्याम सोनी, मोहन कुशवाह, शुभम पाटील, संदीप सांगरे सहित क्षेत्रभर के परिजन थे। गायत्री परिजन ने रक्षाबंधन मनाया यहां गायत्री परिजन ने रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया। सभी परिजन, यज्ञोपवीत व बिना यज्ञोपवीतधारी शामिल हुए। सभी ने आपस में एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधते हुए बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही रक्षाबंधन की बधाई दी। देखें, तस्वीरें…