ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की राशि से नगर निगम द्वारा तैयार किए जा रहे कंवेंशनल सेंटर में स्वीमिंग पूल भी बनाया जाएगा। आयुक्त अमन वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्वीमिंग पूल के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। वे रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर पूरे रूट का निरीक्षण करने रविवार को निकले। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाएं समय से पहले करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने चिड़ियाघर में निरीक्षण करते हुए सैलानियों की सुविधा के लिए कैंटीन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सैलानियों को अधिक से अधिक जानकारियां प्राप्त हो सके हैं इसके लिए पोस्टर बैनर लगाने को कहा। उन्होंने चिड़ियाघर में चिंपांजी लाने का प्रस्ताव तैयार करने हेतु भी निर्देश दिए। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री के आगमन रूट को लेकर निरीक्षण किया। इसमें उषा करण पैलेस होटल से लेकर कार्यक्रम स्थल राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय एवं मेला ग्राउंड तथा एयरपोर्ट रोड तक निरीक्षण किया। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए की रोड के किनारे झाड़ झाड़ियां ना लगे हो तथा फुटपाथ सही हो, सड़कों पर गड्ढे नहीं होने चाहिए। डिवाइडर पर रंग रोगन हो, साथ ही पूरे रूट पर कहीं भी सीएनडी वेस्ट इत्यादि ना हो। मेला ग्राउंड पर पार्किंग की प्रॉपर व्यवस्था हो जिस किसी भी प्रकार से आने वाले लोगों को समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।