रतलाम के सैलाना रोड पलसोड़ा फंटा स्थित सांवलिया नाश्ता सेंटर पर चोरों ने धावा बोला। चोर यहां से गल्ले में रखे करीब 1000 से 1500 हजार रुपए व खान-पान का सामान चोरी कर ले गए। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोरों को जब पता चला कि दुकान में सीसीटीवी लगे तो सीमेंट की खाली बोरी से कैमरे को ढक दिया। लेकिन इसके पहले चोर कैमरे में कैद हो गए। सैलाना रोड स्थित पलसोड़ा फंटा पर गांव के उपसरपंच श्याम व्यास की दुकान पर तीन चोरों ने बीती रात करीब 12 बजे धावा बोला। एक चोर पहले से दुकान के सामने स्थित प्रतिक्षालय पर बैठा था। दो साथी चोर डिलक्स बाइक से धामनोद की तरफ से आए। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे देख बदमाशों ने पहले दुकान के बाहर लगी लाइट के तार काट दिए। इससे अंधेरा हो गया। रोड पर सामने की तरफ दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर आते हुए कैद हुए है। यहां तक रोड पर वाहनों की भी आवाजाही रही। अंधेरा करने के बाद चोर दुकान का ताला तोड़ अंदर घुसे। जिंस व ब्लू कलर का शर्ट पहने चोर ने दुकान में रखे गल्ले में से रुपए निकाले। कैमरा देख बाहर से एक अन्य साथी को अंदर बुलाया। साथी चोर सीमेंट की खाली बोरी लेकर अंदर आया और कैमरे को ढक दिया। दुकान के अंदर रखे ड्रम में बिस्किट, सेव, मिक्चर समेत नाश्ते का अन्य सामान चोरी कर ले गए। दुकान से नगदी समेत करीब 8 से 10 रुपए का सामान चोरी कर ले गए। दुकान संचालक सुबह दुकान पर आए तो चोरी का पता चला। फिर पुलिस को सूचना दी। थाने पर आवेदन दिया। डेढ़ साल में तीसरी बार चोरी दुकान संचालक श्याम व्यास के अनुसार पिछले डेढ़ साल में तीसरी बार दुकान पर चोरी हुई। लेकिन आज तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई। दो दिन पहले ही गांव के मुक्तिधाम से भी अज्ञात बदमाश पानी की मोटर चुरा ले गया। पुलिस से गश्त की भी मांग की। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सैलाना मंदिर में हुई चोरी का नहीं चला पता करीब एक माह पूर्व रतलाम के सैलाना तालाब की पाल नाला रोड स्थित नगर के एक मात्र महालक्ष्मी मंदिर पर आधी रात को घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर में कांच की फ्रेम में रखे चांदी का कमल का फूल और माताजी का चांदी मुकूट चोरी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोर मंदिर से करीब 1 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हुई थी। लेकिन आज तक पुलिस चोर को तलाश नहीं कर पाई।