मौसम का हाल:अगस्त में मई जैसी तपन, दिन का पारा 33 डिग्री पर पहुंचा, रात में भी बढ़ी गर्मी, सुबह 10 बजे तक ठंडी हवा से राहत

Uncategorized

अगस्त में मई जैसी तपन महसूस की जा रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंच गया। रात में भी सुकून नहीं मिल रहा है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह का तापमान 21 मई को था, तब अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे में फिर से उमस बढ़ गई है। अलसुबह से लेकर सुबह 10 बजे तक ठंडी हवा चलने के कारण मौसम राहत देने वाला होता है लेकिन उसके बाद दिनभर तेज धूप से सामना होता है। 27, 28 को मजबूत सिस्टम के कारण अच्छी बारिश की उम्मीद
अगस्त के आखिरी दिनों में फिर से अच्छी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग के वेदप्रकाश सिंह के अनुसार 24-25 अगस्त को एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जो अपेक्षाकृत कमजोर है। इस दौरान मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह 27-28 अगस्त को एक और सिस्टम सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है, जो मजबूत है। उसके प्रभाव से शहर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।