उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित मां बिरासनी शक्ति पीठ में रक्षाबंधन पर श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। जिले सहित आस पास क्षेत्र के लोग मां बिरासनी के दर्शन के बाद ही त्यौहार मनाते हैं। मां बिरासनी शक्ति पीठ में विशेष दर्शन के लिए पूरे दिन श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। सोमवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही आसपास के क्षेत्र के महिला और पुरुष मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। साथ ही मां बिरासिनी पीठ को राखी चढ़ा कर आशीर्वाद लिया। पाली निवासी राजकुमार ने बताया कि मां बिरासिनी शक्तिपीठ सभी के लिए आस्था का केंद्र है। पाली और आसपास के क्षेत्र के लोग मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लेकर ही त्यौहार की शुरुआत करते हैं। रक्षाबंधन के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। मां की पूजा करने के बाद ही यहां पर त्यौहार मनाते हैं। प्रीती ने बताया कि मां बिरासिनी के दर्शन के बाद ही हम घर पर भाइयों को राखी बांधते हैं।