महिला और उसके पति पर सोते में फेंका तेजाब:साथ में 20 दिन का नवजात भी झुलसा, तीनों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

Uncategorized

मुरैना के सिहौनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लेपा गांव में दो युवकों ने अपने घरमें सो रही रही एक महिला उसके पति तथा 20 दिन के नवजात के ऊपर तेज़ाब उड़ेल दिया। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों का इलाज जिला अस्पताल भिंड में चल रहा है। यह घटना 15 अगस्त रात 1:00 बजे ही है। पुलिस ने इस घटना के दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बता दें कि, धीर तोमर उम्र 37 साल, उसकी पत्नी संध्या तोमर उम्र 35 साल तथा उसका 20 दिन का नवजात बेटा। लेपा गांव में मौजूदअपने घर में सो रहे थे। रात को 1:00 बजे के लगभग उसी के गांव निवासी उनके परिवार के दूर के रिश्तेदार आरोपी शिवम तोमर, उम्र 25 साल तथा सोनपाल सिंह तोमर उम्र 65 वर्ष, चुपके से उनके घर पर आए और उन तीनों के ऊपर तेज़ाब फेंक कर भाग गए। इस घटना में संध्या तोमर के चेहरे तथा गले में एवं आगे सीने में तेजाब के करण घाव हो गए हैं। वही उसके पति धीर तोमर तथा उनका 20 दिन का नवजात बेटा मामूली रूप से घायल हुए हैं। रिश्ते में देवर शिवम और बाबा सोनपाल संध्या का घर सोनपाल के घर से कुछ दूरी पर है। आरोपी शिवम तोमर दूर के रिश्ते में संध्या का देवर लगता है तथा सोनपाल तोमर संध्या का बाबा लगता है। शिवम हाल ही में पैरोल पर जेल से छूट कराया है। वर्ष 2019 में उसकी पत्नी की फांसी लगाने से मौत हो गई थी। उसके ससुराल वालों ने उसके ऊपर दहेज मांगने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था जिसके कारण उसकी जय हो गई थी। दूसरा आरोपी 65 वर्षीय सोनपाल सिंह तोमर रिश्ते में संध्या का बाबा ससुर लगता था तथा संध्या के यहां पर उसकी भैंसों का दूध निकालने जाता था। सोनपाल सिंह तोमर पेशे से दूधिया है। फरियादी तथा आरोपी इसकी मुख्य वजह पुरानी रंजिश बता रहे हैं। गांव वालों की माने तो इस मामले में शिवम तोमर को झूठा फंसाया गया है। फरियादी तथा आरोपी दोनों किसान यु मामला लेपा गांव के उन दो पक्षों के बीच का है जो आपस में दूर के रिश्तेदार हैं तथा एक ही परिवार के हैं। संध्या का पति धीर तोमर खेती-बाड़ी का काम करता है तथा आरोपी शिवम भी खेती-बाड़ी का काम करता है। दूसरा आरोपी सोनपाल सिंह तोमर वह दूध का काम करता है। कहती है सिहौनिया थाना पुलिस इस मामले मे सिंहौनिया थाना पुलिस के थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर का कहना है कि दोनों आरोपियों को सोमवार को पड़कर जेल भेज दिया गया है। फरियादियों का भिंड जिले के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की विवेचना जारी है।