छिंदवाड़ा नगर में भुजलिया उत्सव के दौरान विशाल चल समारोह छोटी बाजार से निकल जाएगा जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह है चल समारोह पाटनी धर्मशाला – गणेश चौक – दुर्गा चौक पुराना पावर हाउस बड़ी माता मंदिर गोलगंज जैन मंदिर – राज टाकीज – आजाद चौक दीवानचीपुरा अकबरी मस्जिद करबला चौक- पुराना बैल बाजार रूट से भ्रमण कर बड़ा तालाब पहुंचेगा। इस दौरान यातायात चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालको एवं आमजनो की सुविधा हेतू निम्नानुसार यातायात/डायवर्सन व्यवस्था बनायी गयी है। नो – एंट्री समय भारी वाहन प्रवेश आमजनो की सुरक्षा की दृष्टि से 20 जुलाई को शहर मे भारी वाहनो का प्रवेश प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनो (अनुमति / गैर अनुमति प्राप्त वाहनो) को शहर मे प्रवेश नही दिया जावेगा। शासकीय कार्यों/अत्यावश्यक सेवाओ मे लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे। डॉयवर्सन मार्ग एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहन हेतु विशेष रूट व्यवस्था