भिंड जिले में सावन के अंतिम दिन सोमवार को भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। तिलक किया। आरती उतारी। मिठाई खिलाई। सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया था। छोटे बच्चों में भी राखी के पर्व को लेकर उत्साह बना रहा। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन दिया। त्योहार के दिन सुबह से ही बाजार में राखी और मिठाइयों की दुकान पर लोगों की भीड़ रही।बाजार में लोगों की चहल-पहल देखी गई। राखी के साथ ही कपड़े, साड़ियां और अन्य सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। रक्षा बंधन पर राखी के दामों में 15 से 20 प्रतिशत वृद्धि होने के बावजूद महिलाओं में उत्साह देखा गया। इसी प्रकार बाजार में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए नई-नई डिजाइन की राखियां खरीदीं। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन पर्व पर घरों में परपंरागत रूप से भाईयों की जहां कलाईयां सजी। वहीं बहनों को उनके ख्वाहिश के मुताबिक तोहफे और उपहार मिले।