पन्ना में भाजपा के गुनौर मंडल अध्यक्ष महेंद्र ओमरे के भाई के घर में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने करीब 16 हजार रुपए की देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामरडांड़ा गांव के ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र ओमरे के बड़े भाई हरिकिशन के घर को घेर लिया और घर में शराब रखे होने की जानकारी पुलिस को देकर जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से तलाशी ली। घर करीब 16 हजार रुपए की देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। देवेंद्रनगर थाना प्रभारी आर एस सोनकर ने बताया कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेंद्र ओमरे पर पूर्व में भी अवैध शराब के मामले में अपराध दर्ज हुआ था। इस मामले में उनके भाई के घर से अवैध शराब बरामद की गई है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मंडल अध्यक्ष की तरफ से एक शिकायती आवेदन थाने में आया है, जिसकी जांच की जा रही है। ग्रामीण- अवैध बिक्री से युवा पीढ़ी बिगड़ रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने गांव-गांव में बिक रहे अवैध शराब के विरोध में पुलिस को ज्ञापन भी दिया। साथ ही मंड़ल अध्यक्ष के भाई के घर से निकली शराब को बीच सड़क पर फैलाकर वीडियो बनवाया। ग्रामीणों ने बताया,गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री से युवा पीढ़ी बिगड़ रही है। बच्चों पर भी इसका बुरा असर हो रहा है। गांव में विवाद बढ़ रहे हैं। इसी कारण से मजबूर होकर आवेदन देना पड़ा। हालांकि इस मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मामले में पार्टी स्तर से जांच करवाई जाएगी। मंडल अध्यक्ष की संलिप्तता पाई गई तो निश्चित कार्यवाही भी की जाएगी।