सड़कों के किनारे की नालियों की नगर निगम का जिम्मेदार अमला बारिश से पहले नहीं करा सका। नतीजा नालियों में गाद भर जाने से बारिश के पानी सड़कों पर जमा हो गया। अब नुकसान डामर वाली सड़कों को पहुंचने लगा है। हाल में तबादला होकर आए नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव को निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे की नालियों में गाद भरी दिखी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर नालियों की सफाई कर गाद निकालने के निर्देश दिए। अमला इतना सक्रिय हो गया कि महाराज बाड़ा चौराहे के चारों तरफ की नाली से दो ट्राली गाद निकल आई। रविवार की छुट्टी होने के बाद भी निगम का अमला नालियों की गाद निकालने के लिए सुबह-सुबह मैदान में आया। यहां सड़क किनारे नालियां नहीं: एयरटेल आफिस से आयकर आफिस, फूलबाग चौपाटी से नया आरओबी, पिंटो पार्क। यहां पर नालियां साफ नहीं