फिर शुरू होगा वोटर लिस्ट का काम:चुनाव आयोग ने साढ़े चार माह का तय किया कार्यक्रम, जानिए कब हटेगा और जुड़ेगा इपिक में नाम

Uncategorized

जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं या फिर वे एक पते से दूसरी पते पर शिफ्ट हुए हैं उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम फिर शुरू होगा। जिन युवाओं की उम्र एक जनवरी को 18 साल पूरी हो रही है उनके नाम 29 अक्टूबर के बाद जोड़े जाएंगे और लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची तैयार होने तक जिनकी मृत्यु होगी उनके नाम सूची से काटे जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर सीईओ एमपी इलेक्शन ने नई वोटर लिस्ट के सत्यापन का काम मंगलवार से करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2025 को 18 साल की उम्र पूरी करने के मद्देनजर फोटोयुक्त मतदाता सूची बनाए जाने के लिए कार्यक्रम तय कर दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इसको लेकर जो कार्यक्रम तय किया गया है उसके अनुसार बीएलओ 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। अंतिम दौर में मतदाता सूची के हेल्थ पैरामीटर को जांचने और अंतिम प्रकाशन की आयोग से अनुमति प्राप्त करना होगा तथा डाटाबेस को अपडेट करके परिशिष्टों को प्रिंट करने का कार्य एक जनवरी 2025 को किया जायेगा। यह कार्यक्रम होंगे इस दौरान बीएलओ इस अवधि में लेंगे दावे आपत्ति, करेंगे निराकरण