नगर भ्रमण पर निकले पशुपतिनाथ:शाही रथ में हुए सवार; झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

Uncategorized

श्रावण के पांचवें और अंतिम सोमवार को भगवान पशुपति नाथ ठाठबाठ के साथ भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। सुबह साढ़े 10 बजे अष्टमुखी भगवान पशुपति नाथ की प्रतिकृति रजत प्रतिमा को फूलों से सजे शाही रथ में सवार किया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, बंशीलाल गुर्जर, नपा अध्यक्ष रामा देवी गुर्जर, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सहित जनप्रतिनिधियों ने रथ में सवार बाबा पशुपति नाथ का पूजन-अर्चन किया। सुबह 11 बजे शाही सवारी मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्ग प्रतापगढ़ रोड़, मंडी गेट, शुक्ला चौक, जनकुपुरा, गांधी चौराहा भारतमाता चौराहा होते हुए देर शाम तक पशुपतिनाथ मंदिर पहुचेगी जहा शाही सवारी का समापन होगा । भक्तों का सैलाब उमड़ा, जगह-जगह स्वागत सत्कार सावन के अंतिम सोमवार को पूरा नगर शिवमय हो गया। शाही रथ में सवार महादेव की एक झलक निहारने को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । जगह जगह समाजसेवियों ने शाही सवारी में शामिल हुए भक्तों का स्वागत सत्कार किया । भक्तों के लिए जगह जगह स्टाल लगाकर खिचड़ी, छाछ, ठंडे जल, दूध, शर्बत की व्यवस्थाएं की गई थी। आकर्षक झांकियों ने मन मोह लिया शाही सवारी में आकर्षक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। सवारी में शामिल विशाल बजरंगबली, नदी पर सवार शिव पार्वती, राधा कृष्ण, मां कालिका और अघोरी की झांकियों ने मन मोह लिया। वही शाही रथ के साथ नृत्य करते चल रहे राधा कृष्ण, शिव पार्वती के वेश में कलाकार, शिव डमरू और ताशों के साथ बाबा के भक्त और रंग बिरंगी वेशभूषा में नृत्य कर रहे युवक-युवतियां आकर्षण के केंद्र रहे। नगर में जहां-जहां से रथ में सवार पशुपति नाथ निकले भक्तों ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया।