जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव की वजह से बारिश का दौर थमा था। लेकिन सावन महीने की आखिरी सोमवार रक्षाबंधन के दिन दोपहर के बाद से मौसम में परिवर्तन हो गया। जिला मुख्यालय पर दोपहर के समय लगभग आधे घंटे तक बारिश हुई। इसके बाद शाढौरा क्षेत्र में शाम के समय अचानक से घने बादल छाए और आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। सुबह के समय से धूप छांव जैसी स्थिति बनी हुई थी। दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन हो गया। जिले भर के प्रत्येक जगह में अलग-अलग समय पर बारिश हुई, हालांकि कुछ स्थानों पर केवल हल्की-हल्की बूंदाबांदी ही हुई। इस बार सावन के महीने में कई बार बारिश हुई है। शुरुआती दिनों से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी था। आखिरी दिन भी शाम के समय तक जिले भर में पानी बरसा है।