दिनभर जलती है स्ट्रीट लाइट:बिजली विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

Uncategorized

ऊर्जा की खपत तेजी से बढ रही हैं तो वहीं दूसरी और ऊर्जा के प्राकृतिक स्रोत कम होते जा रहे हैं। अब सरकारें ऊर्जा संरक्षण पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। हालांकि, जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों का इस महत्वपूर्ण मुद्दे का ध्यान नहीं। नगर में बिजली का जमकर अपव्यय किया जा रहा है। बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। नगर में कई स्थानों पर सड़कों पर स्ट्रीट लाइन दिन में भी जलती रहती है। जिम्मेदार कर्मचारी इन्हें बंद नहीं करते रात के साथ ही दिन में यह लैंप, लाइट जलती रहती है। जिससे ऊर्जा का अपव्यय हो रहा है तो नपा के बिजली बिजली में भी अनावश्यक इजाफा हो रहा है। नगर में मंडी के वार्डों में, इंदौर नाका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं। लगातार लाइट जलने के कारण कई जगह पर यह खराब भी हो जाती है। करीब एक पखवाड़े से शहर के कई वार्ड में बिजली को लेकर ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है। सड़कों पर पसरा अंधेरा एक और जहां दिन के समय सड़कों पर लाइटें चालू हैं। तो वहीं दूसरी और नगर के अनेकों वार्डो में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। जिन्हें सुधारने में काफी लापरवाही बरती जा रही है। अंधेरे में लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस बारे में नगरपालिका विद्युत शाखा के प्रभारी मोहन परमार का कहना है कि बारिश में कई बार तार आपस में चिपक जाते हैं। इस वजह से ऐसा हो जाता है। जांच कर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।