त्योहार का उल्लास:रक्षाबंधन पर बाजारों में स्पेशल डिस्काउंट ने बढ़ाई भीड़ ट्रेनें कैंसिल होने से स्लीपर-एसी में जनरल जैसे हालात

Uncategorized

रक्षाबंधन त्योहार से एक दिन पहले रविवार को बाजार गुलजार रहा। दोपहर बाद बाजारों की यह स्थिति हो गई कि प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। इसका मुख्य कारण था कि रक्षाबंधन एक दिन पहले रविवार की छुट्‌टी होने के कारण अधिकांश लोग परिवार सहित खरीदारी को निकले। बाजारोें में भारी भीड़ को देखते हुए दुकानदार से लेकर शोरूम संचालकों ने भी स्पेशल ऑफर की शुरुआत कर दी है। रक्षाबंधन को देखते हुए ज्वेलर्स ने मेकिंग चार्ज पर 10% और रेडीमेड गारमेंट्स पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसका लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने खरीदारी की। वहीं एमपी टूरिज्म ने रक्षाबंधन को देखते हुए अपने सभी रेस्त्रां पर भी 10 फीसदी की छूट देने की घोषणा 19 अगस्त को की है। वहीं त्योहार पर ट्रेनें रद्द होने के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। ट्रेनों के स्लीपर से लेकर एसी कोच में जनरल जैसे हालात दिखे। ​राखी से लेकर मिठाई की दुकानें भी देर रात तक खुलीं रक्षाबंधन से एक दिन पहले बाजार भी देर रात तक खुला। बारिश के सीजन के चलते बाजार रात 9:30 बजे तक बंद हो जाता था, लेकिन त्योहार से एक दिन पहले ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए बाजार रात 11:30 बजे तक खुला। सबसे ज्यादा खरीदारी राखी, मिठाई के साथ ना​रियल की हुई। रेलवे… ग्वालियर-इटावा मेमू और पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान रेल प्रशासन ने बीते रोज गोविंदपुरी स्टेशन के निकट साबरमती एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने का बहाना बनाकर ग्वालियर-इटावा मेमू व पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी है। इससे भिंड व इटावा जाने वाले यात्री परेशान नजर आए। रक्षाबंधन पर ट्रेनों के रद्द होने से कोटा-इटावा एक्सप्रेस व झांसी-इटावा एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी में जनरल जैसे हालात बन गए। वहीं नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार सोमवार से 22 अगस्त तक के लिए ग्वालियर तक किया गया है। वहीं आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस का विस्तार 21 व 22 अगस्त तक मथुरा तक किया है।ट्रेन नंबर 11902 मथुरा से आगरा तक 19 व 22 अगस्त के लिए किया गया है। जेल पर लगेगा मेला, 50 का बल संभालेगा व्यवस्था रक्षाबंधन पर जेल पर बहनों का मेला लगेगा। जेल अधीक्षक विदित सिरवैंया ने बताया कि जेल में बंद 3200 कैदियों के करीब 10हजार परिजन के पहुंचने की संभावना है। जेल में बाहर का सामान ले जाने की इजाजत नहीं है। राखी व मिठाई का पैकेट 50 रुपए की कीमत पर जेल पर ही मिलेंगे। एएसपी अखिलेश रेनवाल ने बताया कि 50 का बल यहां सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगा।