इंदौर के लसूड़िया में दो सप्ताह पहले एक महिला ने तीसरी मंजिल के टॉवर पर चढ़कर छंलाग लगा दी। जांच में सामने आया कि महिला का पति,सास उसे प्रताड़ित करते है। आए दिन छोटी बातों को लेकर तानाकशी और शंका करते है। इससे परेशान होकर उसने जान दी है। इस मामले में पुलिस ने दोनो को जांच के बाद आरोपी बनाया है।
लसूड़िया पुलिस की एसआई खुशबू परमार ने अंगूरी लोधी की मौत के मामले में उसके पति राहुल पुत्र मंगल सिंह लोधी निवासी बेगमगंज रायसेन,मां राधाबाई को आरोपी बनाया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि अंगूरी ने इंदौर में ईडब्लयू एसडी ब्लाक सिंगापुर ग्रीन व्यू में टॉवर से कूदकर सुसाइड किया। जिसमें घटना के दिन अंगूरी देर से घर पहुंची। इस दौरान पति से उसकी कहासुनी हुई थी। पति ने उसे बुरा भला कहां। जिसमें वह रोते हुए उपर की तरफ चली गई। इसके बाद उसने यहां से अपनी जान दे दी। पुलिस ने अंगूरी के पिता,मां और मामा के बयान लिये थे। जिसमें पता चला कि छोटी छोटी बातो को लेकर वह उसे परशेान करता था। उसके चरित्र को लेकर शंका करता था। इस बात से भी वह काफी दुखी थी जिसमें वह काफी परेशान रहने लगी थी।