जौरा में चोरों ने किराना व्यापारी को बनाया निशाना:थाने से चंद कदम की दूरी पर दिया वारदात को अंजाम, जिले में लगातार चोरियों ने खोली पुलिस की गश्त की पोल

Uncategorized

मुरैना के जौरा कस्बे में चोरों ने एक किराने की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोर रविवार सोमवार की दरमियानी रात को आए और दुकान के शटर के नीचे सरिया फंसाकर उसको उचकाया और दुकान के अंदर घुसे तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान में रखें 17000 रुपए तथा अन्य सामान चोरी कर कर ले गए। दुकानदार के मुताबिक डेढ़ से दो लाख रुपए की कुल चोरी कर कर ले गए हैं। बता दें कि मुरैना जिले में चोरों की हौसले बुलंद है। इसका मुख्य कारण पुलिस की गश्त का पूरी तरह से बंद होना है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि जिस जगह चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया वह जगह जौरा पुलिस थाने से मात्र 50 कम की दूरी पर है। यह है पूरी घटना जौरा निवासी किराना व्यापारी चतुर्भुज गुप्ता की जौरा बस स्टैंड के पास गोपाल किराना स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। रविवार की रात 9:00 बजे वह हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। रविवार सोमवार की दरमियानी रात को चोर दुकान पर पहुंचे। चोरों ने शटर के नीचे सरिया फंसाकर उसके सेंट्रल लॉक को तोड़ा। उसके बाद दुकान का शटर उचकाया और दुकान के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने दुकानदार के गल्ले में रखे रखे 17000 रुपए चुराए तथा उसके बाद दुकान में रखा सामान जिसमें सिगरेट, बीड़ी, गुटखा तथा अन्य सामान के पैकेट उठाएं और वहां से निकल गए। सोमवार की सुबह 8:00 बजे चतुर्भुज गुप्ता के पड़ोस में मौजूद दुकानदारों ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि तुम्हारी दुकान का शटर उचका हुआ है। सूचना पाते ही वे बदहवास की स्थिति में दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने जौरा पुलिस थाने में पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। जिले में चोरियों पर नहीं लग रही लगाम 1-इस घटना से ठीक 1 दिन पहले शनिवार रविवार की दरमियानी रात को जौरा कस्बे के निवासी बसंत कुमार शर्मा की मशाल कार PWD ग्राउंड के सामने खड़ी थी। रात के समय एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे आया तथा उसने कर की खिड़की खोलकर उसके अंदर पेट्रोल डाला तथा माचिस की तीली से आग लगा दी। कर पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है। इस घटना से एक बात और सामने आ रही है कि चोरों तथा बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। 2-मुरैना शहर के कोतवाली थाने के ठीक सामने चोरों ने मधु एजेंसी नामक शोरूम पर धावा बोलकर डेढ़ से 2 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना को एक सप्ताह से अधिक बीत चुका है लेकिन मुरैना पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा सकी है। चोरी की घटना के पीछे मुख्य बजह शहर में गश्त न होना था। इस संबंध में CSP राकेश गुप्ता ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि रात में हल्की-हल्की बारिश हो रही थी इसलिए हो सकता है कि ग्रश्त करने वाले आरक्षक इधर-उधर चले गए होंगे। हालांकि उनका यह तर्क पूरी तरह बेबुनियाद था, क्योंकि रात के समय बारिश होने पर ही चोरों को इस प्रकार की वारदात करने का सबसे अधिक मौका मिल जाता है तथा वह इसी मौके की तलाश में रहते हैं। 3-शहर के प्रमुख उद्योगपति गुप्ता सॉल्वेंट के मालिक गौरव गुप्ता के यहां पर टीआ पुरम में चोरों ने 28 तथा 29 जुलाई की दरमियानी रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों की संख्या आधा दर्जन के लगभग थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस घटना को बीते पूरा एक महीना बीतने को है लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस का मानना था कि इस वारदात को पारदी गिरोह ने अंजाम दिया है। इतना पता होने के बावजूद भी मुरैना की कोतवाली थाना पुलिस अभी खाली हाथ है। कहते हैं वरिष्ठअधिकारी मुरैना पुलिस ने पहले का खुलासा किया है, इन चोरि का भी खुलासा पुलिस करेगी। थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन हम जल्द ही सभी का खुलासा कर देंगे। डा. अरविंद सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुरैना