जेल में भी मना रक्षा का पर्व:भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, बुरे काम छोड़ने का लिया वचन

Uncategorized

विदिशा में रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जेल में भी बहनें जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची। भाइयों को राखी बांधकर जीवन में कभी गलत काम नहीं करने का वचन लिया। भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार है। जिसका भाई-बहनों को इंतजार रहता है। भाई बहन भले ही कितनी भी दूर हों, पर रक्षा बंधन के त्योहार पर एक-दूसरे से मिले बिना नहीं रह सकते। रक्षा बंधन के मौके पर सुबह से जेल में बंद भाइयों से मिलने के लिए बहनों की कतार लगी रही। बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जेल पहुंची और भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। बहने अपने भाइयों को जेल में बंद देखकर भावुक हो गईं। इस दौरान कैदियों ने बहनों को आगे से अपराध नहीं करने का वचन दिया। वहीं इस संबंध जिला जेल अधीक्षक प्रियदर्शन ने बताया कि रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने का कार्यक्रम रखा। इस दौरान जेल में पुख्ता इंतजाम किए गए। जेल में आए कैदियों की परिजनों की बैठने की व्यवस्था की गई है और जो बहनें राखी नहीं ला पाईं, उनके लिए भी राखी और मिठाई का इंतजाम किया गया।