जिले में अब तक हुई 883 मिमी बारिश:3 घंटे से जारी बारिश के चलते पेंच नदी का बढ़ रहा जलस्तर, कभी भी खुल सकता है माचागोरा बांध का दूसरा गेट

Uncategorized

छिंदवाड़ा में पिछले 3 घंटे से भारी बारिश का कहर जारी है लगातार हो रही बारिश के चलते माचागोरा बांध में जल स्तर बढ़ रहा है, पेंच परियोजना के इंजीनियर बेलिया के मुताबिक यदि देर रात तक बारिश इसी तरह से जारी रही तो माचागोरा बांध के और भी गेट खोले जा सकते हैं वर्तमान में एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में 48 क्युविक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो भारी बारिश का यह सिलसिला अगले 24 घंटे तक जारी रह सकता है। जिले में अब तक हुई 883 मिली मीटर बारिश मौसम विभाग से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले में 883 मिली मीटर बारिश हो चुकी है जबकि पिछले साल कुल 831 मिली मीटर बारिश हुई थी। अभी 24 घंटे में कुल 1.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जिसमें सबसे ज्यादा बारिश मोहखेड़ में 18.2 मिमी बारिश हुई है जबकि परासिया में सिर्फ 1.3 मिली मीटर बारिश हुई है। बाकी सभी ब्लाक में बारिश का आंकड़ा जीरो रहा।