रविवार की देर शाम जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने मेहदवानी जनपद सीईओ प्रमोद कुमार ओझा को कारण बताओ नोटिस और सूरजपुरा ग्राम पंचायत सचिव सुभाष मार्को को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर हर्ष सिंह 18 अगस्त को चार टोला गांव में उल्टी दस्त से हुई एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सीईओ और सचिव दोनों अनुपस्थित रहे। 13 अगस्त को उल्टी दस्त से हुई थी तीन सदस्यों की मौत जिला पंचायत की ओर से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि 13 अगस्त को चार टोला गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत उल्टी दस्त से हुई थी। 18 अगस्त को कलेक्टर हर्ष सिंह गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे उस समय जनपद सीईओ प्रमोद कुमार ओझा और सचिव सुभाष मार्को बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे। जबकि जनपद के अन्य ग्रामों में भी उल्टी दस्त के मरीज है, कुछ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है। सचिव की ओर से ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई और उपचार संबंधी भी कोई प्रयास नहीं किया गया। संक्रमण अवधि में बिना जानकारी दिए अनुपस्थित रहना कदाचरण की श्रेणी में आता है, इसलिए जनपद सी ई ओ का 17,18,19 अगस्त के मासिक वेतन में कटौती कर तीन दिन में जवाब पेश करने का आदेश जारी किया गया। वहीं सचिव सुभाष मार्को को निलंबित कर मेहदवानी जनपद मुख्यालय में अटैच किया गया है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह, सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी सहित अधिकारी मौजूद रहे।