ग्वालियर एक रात में चार मकानों में चोरी:आदित्यपुरम में चार मकानों से गहने-नकदी चोरी, बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी

Uncategorized

ग्वालियर के आदित्यपुरम, पटेल नगर में चोर गिरोह ने आधी रात सूने मकानों पर धावा बोला है। चोर चार मकानों से गहने-नकदी सहित 10 से 12 लाख रुपए का माल समेट ले गए हैं। इतना ही नहीं बच्चों के स्कूली की फीस के साथ ही चोर गिरोहों ने बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी है। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात की है। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि आसपास के कई घरों में चोरी हुई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चोर गिरोह की तलाश में घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं।
शहर के महाराजपुरा थाना स्थित आदित्यपुरम के पटेल नगर गली नंबर-2 निवासी 36 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह तोमर पुत्र मलखान सिंह रक्षाबंधन का त्योहार मनाने भिंड अपने गांव चले गए थे। परिवार सहित गांव जाते समय मकान पर ताला लगा दिया था। पड़ोसियों से देखरेख करने के लिए कह गए थे। आधी रात चोर गिरोह ने सूने मकान के ताले चटका दिए। चोर अंदर पहुंचे और आखिरी रूम में रखा दीवान का सामान निकाला। उसमें रखे सोने की चेन, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र सहित नकदी, 315 बोर की राइफल के 40 कारतूस, बच्चों की तीन मिट्‌टी वाली गुल्लक तोड़कर कैश चोरी कर ले गए हैं। वारदात का पता रक्षाबंधन की सुबह उस समय लगा जब पड़ोसियों ने ताले टूटे देखकर धर्मेन्द्र सिंह को सूचना दी। वह घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। चोरी गए माल की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
यहां भी चोरों ने की वारदात
जब पुलिस आदित्यपुरम में धर्मेन्द्र सिंह के घर के आसपास चोर गिरोहों की तलाश में सबूत जुटा रही थी तभी पता लगा कि पास ही रहने वाले अमरीश उपाध्याय पुत्र सुरेश कुमार के घर के भी ताले चटके हैं। इनके यहां से भी सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, पायल, नकदी सहित 4 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं। यह भी त्योहार पर अपने गांव गए हुए थे। यहां अभी जांच शुरू की थी कि पता लगा कि कुछ दूरी सचिन पुत्र गजेन्द्र किरार के मकान में भी चोरों ने जाली तोड़ी और अंदर दाखिल हुए हैं। सचिन भी रक्षाबंधन मनाने गांव गए थे। उनके घर में दीवार में रखी सोने की चेन, तीन अंगूठी, सोने की बृजवाला, पायल, बच्चों की फीस भरने रखा कैश चोरी गया है। इसके अलावा एक और मकान में चोरी हुई है।
घटना स्थल पर CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
एक के बाद एक चार मकानों में चोरी की वारदात के बाद पुलिस भी टेंशन में आ गई है। त्योहार पर पुलिस की गश्त और सुरक्षा की पोल खुल गई है। पुलिस चोरों की तलाश में घटना स्थल के आसपास CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने एक दर्जन पॉइंट पर CCTV कैमरे खंगाल लिए हैं।
कारतूस चोरी होना टेंशन
पुलिस को धर्मेन्द्र सिंह के घर से कारतूस चोरी होना टेंशन लग रहा है। कहीं चोर गिरोह इन कारतूस का गलत उपयोग न करें। इसलिए पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है किसी एक ही चोर गिरोह ने वारदात की है। जिन भी घरों में चोरी हुई है वहां के मालिक त्योहार मनाने अपने घर गए थे।