गुरुनानक मंडल भोपाल ने रक्षाबंधन पर किया अनूठा आयोजन:रक्षा सूत्र बंधवाकर भाइयों ने बहनों को उपहार में भेंट किए शस्त्र

Uncategorized

गुरु नानक मंडल भोपाल के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर आयोजित अनूठे कार्यक्रम में 21 बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें शास्त्र भेंट किये। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा नारी तुम नारायणी हो, शिवा हो, जगदम्बा हो, दुर्गा हो, तुम को काल क्या डराएगा, तुम तो एक वीरांगना हो लक्ष्मीबाई हो। विगत दिवस कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना से सर्व समाज में रोष और आक्रोश है। ऐसे में आत्मरक्षा हेतु लड़कियों में शास्त्रों का ज्ञान होना आवश्यक है। शीघ्र ही बालिकाओं को शास्त्र चलाने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था मंडल और दुर्गा वहिनी से निवेदन कर की जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भगवान दास ढालिया ने सनातन संस्कृति में मातृशक्ति के द्वारा शास्त्र और शास्त्र के ज्ञान को आवश्यक बताया। इस अवसर पर राजकुमारी डागोर,मुकेश सोलंकी,सुकांति ठकुरिया सहित बेटियां उपस्थित रहीं।