ऊषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम पर राष्ट्र संत महामंडलेश्वर दादू महाराज के मंगल सान्निध्य में मंदिर की महिला मंडल ने ढोल, नगाडे के साथ नृत्य करते हुए भगवान गजासीन शनिदेव को 24 × 24 इंच की राखी बांधी। दीपक की आकृतियों वाली चांदी की पत्तियां, मोती, माणिक्य, जड़ाऊ, सितारे वाली सुनहरी लेस, रेशमी धागे से सुशोभित राखी 21 फीट की लेस से बांधी गई। राखी के मध्य में पूज्य गुरुजी का हास्य भरा हुआ चित्र भी लगाया गया। इस विशेष अवसर पर नृत्य गुरु रागिनी मक्खर एवं उनके शिष्यों द्वारा नृत्य कला की प्रस्तुति दी। दादू महाराज द्वारा अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। स्वागत संस्थान के अमोल जैन, प्रताप तोलानी ने किया। संचालन विजय अंबेकर ने किया।