शाजापुर में श्रावण के अंतिम सोमवार को भी भक्तों को अपने महादेव के दर्शन हुए और महादेव ने पालकी में सवार होकर नगर के हाल जाने। जैसे ही महादेव की पालकी भक्तों के सम्मुख पहुंची भक्त निहाल हो गए। इसके बाद भक्तों ने महादेव का आर्शीवाद लिया। श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शाजापुर के काशी नगर क्षेत्र से प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर से भगवान काशी विश्वनाथ महादेव की शाही सवारी धूमधाम और हर्षाेल्लाह के साथ निकाली गई और काशी विश्वनाथ महादेव प्रजा का हाल जानने पूरे ठाठ बाट से नगर भ्रमण पर पालकी में सवार होकर निकले। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु झूमते-गाते सवारी में शामिल हुए। सवारी के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। जहां से नगरवासियों ने पालकी में सवार महादेव का पुष्प वर्षा कर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। कहीं भंडारे, कहीं हुआ महादेव का आकर्षक श्रृंगार श्रावण के अंतिम सोमवार को सुबह से देर रात तक शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं शाम को महादेव का मनमोहक श्रृंगार किया गया। तो कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें नगर सहित जिले भर के भक्तों ने शामिल होकर प्रसादी का लाभ लिया। ओंकारेश्वर महादेव ने भी दिया आशीर्वाद नगर के धानमंडी स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से भी महादेव पालकी में सवार होकर नगर के हाल जानने निकले, जिनके लिए पहले से कतार लगाकर खड़े भक्तों ने महादेव का आशीर्वाद लिया। सवारी विभिन्न मार्गों से होती हुई देर रात दोबारा मंदिर पहुंची। जहां महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं किला परिसर स्थित श्री अशोकेश्वर महादेव की सवारी भी निकाली गई। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने शामिल होकर महादेव की पालकी सजाई और उन्हें नगर भ्रमण कराया। यहां भी भक्तों ने महादेव का आशीर्वाद लिया।