इंदौर के लसूड़िया में सीए स्टूडेंट के अपहरण की कोशिश की गई। आरोपी कार से आए और स्टूडेंट की कार के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे जबरदस्ती साथ ले जाने का प्रयास किया। स्टूडेंट ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट कर फरार हो गए। अपहरणकर्ता में स्टूडेंट एक आरोपी को पहचानता था। उस आरोपी के साथ बाकी के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करण(19) पुत्र मानसिंह कुशवाह निवासी बाचू कुमार की चाल एलआईजी कॉलोनी की शिकायत पर पुलिस ने अनुज यादव और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने करण को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट कर भाग गए। पुलिस को शिकायत में करण ने बताया कि वह जीएसबी कॉलेज में पढ़ने के साथ सीए की तैयारी कर रहा है। एक दिन पहले मैं अपनी कार से कॉलेज से निकला तभी ग्रैंड सेरेटन होटल के पास सर्विस रोड़ बायपास पर कार के सामने एक लड़का आ गया। उसने कार रुकवा दी। घूरते हुए ड्राइवर गेट पर आया और बाहर की तरफ खींचने लगा। इसके बाद उसे कुछ साथी भी वहां भागते हुए आ गए। सभी मिलकर मुझे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। जब मैं बाहर आया तो उन्होंने मारपीट की। मदद के लिए जोर जोर से आवाज लगाने लगा। तब साथी बचाव के लिए वहां पहुंचे। जो मारपीट कर रहे थे वह वहां से भाग गए। करण ने बताया कि सबसे पहले जो लड़का सामने आया। उसकी जानकारी निकाली ताे वह अनुज यादव था। वही जिस कार में बैठकर आरोपी भागे उसका नंबर MP09ZP7224 था। वह कार अनुज की थी। करण ने बताया कि लड़कों ने उसके साथ मारपीट क्यों की इस बात की उसे भी जानकारी नही। लेकिन मारपीट करने के दौरान आरोपी उससे कह रहे थे कि उनके मैटर में आया तो ठीक नही होगा। करण के मुताबिक उसके साथ कार में उसका दोस्त अक्षत भी था। जो पूरे घटनाक्रम के समय घबरा गया था। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की कोशिश की।