विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता के तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर वीर गोगादेव चौहान के निशान (छड़ी) के पूजन का आयोजन किया गया। प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि सामाजिक समरसता के इस आयोजन में शहर के वाल्मीकि समाज द्वारा अलग-अलग हिस्सों से आई अनेक छड़ियों का संत हरिशंकर स्वामी, स्वामी सच्चिदानंद सद्गुरु एवं विहिप के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूजन किया। इसमें बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सामाजिक समरसता के प्रांत प्रमुख मुकेश चौधरी ने बताया कि हिन्दू समाज कि सभी जाति बिरादरी को एक मंच पर लाने के लिए विगत 10 वर्षों से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय पर भगवान गोगादेव जी के पवित्र छड़ी निशानों का पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है। आज शहर का नाम पूरे विश्व में विख्यात हो रहा है, क्योंकि इंदौर विगत 7 वर्षों से भारत में स्वच्छता अभियान का नंबर वन बना हुआ है। स्वच्छता के शिखर को प्राप्त करने में सबसे बडा योगदान वाल्मीकि समाज के परिवारों का है। इस अवसर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मुकेश चौधरी, विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदानिया, यश बचानी, तन्नु शर्मा, रमेश चौकसे, दिनेश सेन एवं बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के परिवार एवं समाजजन उपस्थित थे।