महिलाओं ने भी पूरी की 16 घंटे की रन। DAVV का सिंथेटिक ट्रैक रविवार को देशभक्ति के रंग में नजर आया। मौका था इंदौर सुपर चार्ज द्वारा आयोजित तिरंगा रन का। रात 2 बजे से शुरू हुई इस दौड़ में पूरे देश से महिलाओं सहित अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंकित शर्मा ने 9 घंटे 30 मिनट में 100 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। 16 घण्टे की कैटेगरी में फर्स्ट पोजिशन प्राप्त की। किरण छाबड़ा, कुलदीप सोनी, विनीत चोरसे, कविता रावत ने भी अपनी अपनी कैटेगरी में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इंदौर सुपरचार्ज के प्रेसिडेंट डॉक्टर अमित बैंग, सुभाष मसीह, ज्योतिर व्यास ने बताया कि इंदौर के अलावा हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, सूरत जालना, उज्जैन, देवास, रायसेन आदि शहरों से लगभग 800 प्रतिभागी इस तिरंगा रन में शामिल हुए। तिरंगा रन में इस बार एक, दो, तीन, छह, 12 और 16 घंटे की दौड़ रखी गई थी। बीएसएफ के बैंड ने पूरे समय अपनी प्रस्तुति दी। डॉ. योगेंद्र व्यास, डॉ. रजनीश कुटुंबले , अखिलेश जैन, अर्पित जैन, नितिन भाटी, मस्तान सिंह राजपूत, संजय तहल्यानी, डॉ. सन्दीप जुल्का, भास्कर रावत, डॉ. चंदन बघेल आदि इस अवसर पर मौजूद थे। प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।