इंदौर; जेल से छूटते ही चौकी के सामने काटा केक:इमरजेंसी वार्ड में घुसे, गार्ड को धमकाया, अफसर बोले कार्रवाई करेंगे

Uncategorized

इंदौर के एमवाय अस्पताल में बदमाशों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस कर गार्ड को धमकाया। बदमाशों का वीडियो भी सामने आया है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात की है। वीडियो में दिख रहे तीन बदमाशों को एमवाय अस्पताल में हुए गैंगवार के बाद पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। वे जमानत पर छूूटकर जेल से बाहर आए तो समर्थकों ने रात केक काटा, हारफूल से स्वागत किया और नारेबाजी करके मिठाई बांटी। इस दौरान कई युवक अस्पताल की इमरजेंसी में घुसे और रोकने पर गार्ड को धमकाया। दरअसल एमवाय में एम्बुलेंस के वर्चस्व के लिए दो गैंग आमने-सामने है। वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई एमवाय अस्पताल में घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इनमें से पहला वीडियो शुक्रवार को सामने आया। इसमें राहुल वर्मा, पवन वर्मा और बहादुर वर्मा दिखाई दे रहे हैं। यह सब देखने के बाद भी स्थानीय पुलिस और एमवाय का प्रशासनिक स्टाफ मामले में चुप्पी साधे रहा। शनिवार को वायरल हुए दूसरे वीडियो में दीपक वर्मा ने दोस्त के बर्थडे पर केक काटा। उस समय डॉक्टर हड़ताल पर थे। चौकी के सामने ही युवक हंगामा करते रहे। कुछ लोगो ने आपत्ति भी ली। इसके बाद वे इमरजेंसी वार्ड तक गए। यहां गार्ड से कहासुनी के बाद अंदर जाकर हंगामा किया। दीपक को एमवाय परिसर से भगाया लेकिन फिर एक्टिव हुआ अवैध रूप से एंबुलेंस चलाने और मरीजों पर एकाधिकार रखने को लेकर एमवाय अस्पताल के अफसर और दीपक के बीच कई बार विवाद हुए। इस दौरान तत्कालीन टीआई तहजीब काजी ने एकाएक कार्रवाई कर सभी को एमवाय से भगा दिया। लेकिन कुछ दिन बाद फिर जाना शुरू कर दिया। इसके बाद दीपक के खिलाफ संयोगितागंज थाने और एसीपी ऑफिस पर लिखित शिकायत पहुंची । लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों का विवाद मानते हुए कार्रवाई नहीं की। मामले में कार्रवाई करेंगे जोन-3 डीसीपी हंसराज जैन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसमें दीपक, राहुल के बारे एसीपी तुषार सिंह से जानकारी बुलवाई है मामले में कार्रवाई करेंगे।