6 महीने बाद चोरी की वारदात का खुलासा:शंका के आधार पर दो युवकों को पकड़ा, पूछताछ में उगला चोरी का राज, माल बरामद

Uncategorized

रविवार को लालबाग थाना पुलिस ने 6 माह पहले हुई चोरी की एक वारदात का खुलासा किया। दरअसल, छह माह पहले 12 फरवरी 2024 को ड्रीम लैंड सिटी में चोरी की वारदात हुई थी। बदमाश एक घर से सोना चांदी के जेवर चुराकर ले गए थे। रविवार को पुलिस को सूचना मिली की दो युवक मुंह पर रूमाल बांधकर बैंक कॉलोनी में एक सूने मकान के अंदर घुसे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने करीब छह माह पहले की गई एक चोरी की वारदात कबूल की। लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने बताया दो आरोपी बैंक कॉलोनी में एक घर के अंदर दीवार के पीछे छिपकर बैठे थे। दोनों संदेहियों से थाने लाया गया। आरोपी राजेश पिता अशोक होसरमल 25 निवासी पुरूषार्थी स्कूल के पास सिंधी बस्ती, दिनेश पिता मांगीलाल बोमाड़े 20 निवासी धुलकोट वर्तमान रहवास राजीव नगर बुरहानपुर से पूछताछ की गई। आरोपियों ने स्वीकारा कि वह सात आठ माह पहले भी बुरहानपुर में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। सोना चांदी के जेवरात ड्रीम लैंड सिटी के एक घर से चुराकर उसे पब्लिक स्कूल के पीछे बने खंडहर में छिपाए थे जिसे पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों से 75 हजार के जेवर जब्त
पुलिस ने आरोपियों से करीब 75 हजार रूपए के जेवर जब्त कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक महेंद्र उईके, प्रधान आरक्षक विक्रम चौहान, सुभाष मोरे, नितेश सपकाड़े, आरक्षक दीपांशु पटेल आदि शामिल रहे।