मध्यप्रदेश के सिंगरौली, पन्ना, कटनी और अनूपपुर में रविवार को तेज बारिश होने का अलर्ट है। मानसून ट्रफ के प्रदेश से गुजरने से ऐसा होगा। आईएमडी भोपाल के अनुसार- भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी, जबकि मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा। कल, 19 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी, सीधी होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में यह लो प्रेशर एरिया के रूप में बदल गई है। इसका असर सोमवार से प्रदेश में ज्यादा दिखाई देगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भी बारिश का दौर बना रहेगा। आगे ऐसा रहेगा मौसम ग्वालियर में डेढ़ इंच पानी गिरा प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को 36 मिमी यानी, डेढ़ इंच पानी गिर गया। नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी और बैतूल जिले में भी तेज बारिश हुई। पचमढ़ी में 1 इंच और बैतूल में आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई। छिंदवाड़ा और सतना में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मंडला-सिवनी में सबसे ज्यादा पानी गिरा
प्रदेश के मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा पानी गिरा है। मंडला में 42 और सिवनी में 41 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में 33 इंच पानी गिर चुका है, जो सीजन का 90% तक है। प्रदेश के 20 जिलों में 30 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के मामले में श्योपुर और नर्मदापुरम जिले भी आगे हैं। एमपी के शहरों में इतनी बारिश… डैम में पानी की बढ़ोतरी प्रदेश में भले ही तेज बारिश का दौर थमा हुआ हो, लेकिन डैम-तालाबों में पानी का लेवल बढ़ रहा है। नदी-नालों के जरिए पानी जलस्रोतों में जमा हो रहा है। शनिवार को भी डैमों में पानी की आमद हुई। इनमें कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा समेत अन्य डैम भी शामिल हैं। एमपी में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट