लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर सनशाईन का इवेंट:इकोफ़्रेंडली गणेश मूर्ति प्रशिक्षण वर्कशॉप लगाया, सीखे मूर्ति बनाने के गुर

Uncategorized

लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर सनशाईन द्वारा इकोफ़्रेंडली गणेश मूर्ति प्रशिक्षण वर्कशॉप शालीमार टाउनशिप में महिलाओं व बच्चों के लिए आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में क़रीब 25 महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। मिट्टी की मूर्ति बनाना तथा उसका विसर्जन करना लायन बिन्दु मेहता द्वारा सिखाया गया। मिट्टी के गणेश जी बनाना, पूजन तथा विसर्जन घर में करने से पर्यावरण की सुरक्षा होती है तथा नदियों को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उसके बारे में भी बताया गया। लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर सनशाईन से क्लब अध्यक्ष लायन सुप्रिया बंसल, लायन आशमा मल्होत्रा, लायन संगीता पाठक तथा लायन अर्चना शर्मा उपस्थित थीं।