रेलवे स्टेशन पर ट्रक चालकों में विवाद:एक ने लोहे की रॉड से हमला किया, दूसरे ने चाकू मारा, दोनों अस्पताल में भर्ती

Uncategorized

दमोह रेलवे स्टेशन पर दो ट्रक चालक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बचाव में दूसरे ट्रक चालक ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों ट्रक चालकों को चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है, जो घायलों के बयान दर्ज कर रही है। चाकू से घायल ट्रक चालक लक्ष्मी सेन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एफडीआई के गेहूं का रैक आया हुआ है। एफसीआई का गेहूं भरने के लिए वह स्टेशन पहुंचा था तभी पथरिया निवासी ट्रक चालक प्रकाश विश्वकर्मा नाम के ट्रक चालक ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। दोनों के बीच बहस हुई और आरोपी ने उसे चाकू से हमला कर दिया। दूसरे घायल चालक प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि चालक लक्ष्मी सेन ने उससे विवाद किया और लोहे की रॉड लेकर उसे मारा जिससे उसे चोट आई। इसके बाद उसने भी हमला किया। फिलहाल दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।